जंगल की आग पहुंची घरों तक, बड़ी मशक्कत से पाया काबू
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: जंगलों की आग लगातार विकराल रूप लेती जा रही है। गर्मी बढ़ने के साथ ही जंगलों में आग की घटनाएं भी बढ़ रही हैं। गत शनिवार को भी कोट ब्लॉक के अंतर्गत कठूड़ गांव में जंगल की आग आबादी क्षेत्र तक पहुंच गई थी। हालांकि, अग्निशमन दस्ते ने मुस्तैदी से कार्रवाई की और आग पर काबू पाया। जिससे एक बड़ी घटना होने से टल गई।
गत शनिवार को फायर स्टेशन पौड़ी को सूचना मिली कि ग्राम कठूड कोट ब्लॉक पौड़ी गढ़वाल में जंगल में आग लगी है जो की बहुत ही तेजी से आसपास के घरों की तरफ बढ़ रही है। फायर स्टेशन पौड़ी से तत्काल एक टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर जाकर देखा तो आग जंगल में लगी हुई थी जो कि घरों के काफी समीप आ गई थी। लोगों में भी दहशत का माहौल था, जिससे लोग घरों से बाहर आ गए थे। टीम ने तुरंत फायर इंजन से एक होज रील की सहायता से आग को बुझाना शुरू किया और कड़ी मशक्कत के बाद आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया।