विकासनगर। कालसी रिवर रेंज के सिविल क्षेत्र लखवाड़ में मसूरी-चकराता मोटर मार्ग पर जंगल में लगी देखते ही देखते लखवाड़ के आम के बगीचों तक पहुंच गई। आग से बड़ी तादाद में आम के पेड़ झुलस गए। एक छानी भी आग की चपेट में आकर जल गई। ग्रामीण और वन कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। आग से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। बुधवार को सुबह मसूरी-चकराता मोटर मार्ग पर लखवाड़ के पास जंगल में अचानक आग लग गई। जब तक वन कर्मी इस पर काबू पाते आग फैलते-फैलते लखवाड़ के ग्रामीणों के आम के बगीचों तक पहुंच गई। आग ने आम के पेड़ों को अपनी चपेट में ले लिया। आग से ग्रामीण भोपाल सिंह, भरत सिंह, दिगंबर सिंह, बलवीर सिंह,राजेंद्र सिंह, चतर सिंह, सुंदर सिंह, इंद्र सिंह, बलवीर सिंह, सुभाष आदि के बगीचों को काफी नुकसान हुआ है। करीब दो हजार आम के पेड़ आग से झुलसने का अनुमान है। जब तक ग्रामीण और वन विभाग की टीम आग को बुझाती तब तक चतर सिंह और लुदर सिंह की छानी को आग ने अपने चपेट में ले लिया और वह जल गई। ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन और वन विभाग से मांग की है कि वह आग से जली छानी और आम के पेड़ों का मुआवजा दें। चकराता वन प्रभाग के एसडीओ ज्वाला प्रसाद ने बताया कि वन विभाग की टीम मौके पर है। आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।