सर्द मौसम में भी धधक रहे दीवा रेंज से सटे जंगल
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : सर्द मौसम में कुमाऊं वन प्रभाग जौरासी रेंज की आग गढ़वाल वन प्रभाग की दीवा रेंज के जंगलों तक पहुंच गई है। दीवा रेंज से सटे जंगल दो दिनों से धधक रहे हैं, लेकिन दीवा रेंज के अधिकारी आग लगने की सूचना नहीं होने की बात कह रहे हैं। हालांकि धुमाकोट रेंज अधिकारी का कहना है कि शीघ्र आग को काबू करने के लिए टीम भेजी जा रही है।
हालांकि वन अधिकारी इस आग को कंट्रोल बर्निंग मान कर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। क्षेत्र के निवासी अनिल सिंह, कृपाल सिंह, शमशेर पोखरियाल का कहना है कि विभाग वनाग्नि को लेकर कतई गंभीर नहीं दिखाई दे रहा है। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि यदि आग को काबू नहीं किया गया तो वहां धीरे-धीरे सगोड़ी, सिलवाणी डांडा, चांदपुर की ओर बढ़ जाएगी, जिससे ग्रामीणों को भी खतरा हो सकता हैं। मंगलवार से धधक रहे दीवा रेंज के जंगलों में लगी आग से विभाग की कई वन भूमि जलने का अंदेशा हैं। धुमाकोट रेंज अधिकारी महेन्द्र रावत ने बताया कि कुमाऊं जौरासी रेंज की आग दीवा रेंज तक पंहुच गई है। शीघ्र आग को काबू करने के लिए टीम भेजी जा रही है। उधर गढ़वाल प्रभाग पौड़ी की उपप्रभागीय वन अधिकारी लक्की शाह ने बताया कि उन्हें जौरासी रेंज की आग दीवा से सटे हुए जंगलों में पंहुचने की सूचना नहीं हैं। रेंज अधिकारी से पूरी जानकारी ली जा रही है।