कर्णप्रयाग से लगे नागनाथ रेंज के जंगल धधके
चमोली। शुक्रवार मध्यरात्रि से कर्णप्रयाग से लगे नागनाथ रेंज के जंगल धधक उठे। शनिवार सुबह तड़के जहां आग सेमी, ग्वाड़ के पास के जंगल में थी। वहीं दोपहर तक खाल गांव के पास जा पहुंची। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने किसी तरह आग से अपनी गोशालाएं बचाई। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात्रि से नागनाथ रेंज के तहत कर्णप्रयाग नगर पालिका के सेमी ग्वाड़ गांवों के पास के जंगल धधक रहे थे। शनिवार सुबह तड़के सेमी ग्वाड़ के पास आग भयंकर रूप ले चुकी थी। जो बाद में खाल और आस पास के गांवों तक पहुंच गई। ग्रामीण प्रदीप ने बताया कि आग खाल गांव की गोशालाओं तक पहुंच गई थी। ग्रामीणों ने किसी तरह आग को गोशालाओं और गांव में घुसने बचाया। वहीं दूसरी ओर नागनाथ रेंज के प्रभारी रेंजर प्रदीप गौड़ ने बताया कि शुक्रवार रात्रि को यह आग लगी जिसका पता लगाया जा रहा है। फिलहाल आग बुझाने के लिए 16 लोगों की चार टीमें भेजी गई हैं। जल्द आग पर नियंत्रण पा लिया जाएगा।