धधक रहे सुरसिंगधार व रेसाड़ के जंगल
नई टिहरी : बीते मंगलवार तड़के बुडोगी, चवालखेत, भोनाबागी, जलेडी, ग्वाड़ के जंगलों में भीषण आग से वन संपदा को भारी नुकसान पहुंचा था। वहीं, वन विभाग के वन चेतना केंद्र स्थित ग्लास हाउस, अतिथि गृह का हिस्सा भी जलकर राख हो चुका है। बीते बुधवार को भी बुडोगी के आस-पास और छमुंड के जंगलों में पूरी तरह से आग धधकते रहे। वहीं, बुधवार रात को सुरसिंगधार के जंगल तेज आग की चपेट में रहे। आग बुझाने के लिए फायर, स्थानीय प्रशासन और वन विभाग सहित कई स्वयंसेवी जुटे, लेकिन आग को काबू नहीं किया जा सका। आस-पास के जंगल पूरी तरह से आग की चपेट में आने के बाद ही शांत हुए हैं। (एजेंसी)