पूर्व विभागाध्यक्ष ने दी 142 संस्कृत वांग्मय की पुस्तके
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर के संस्कृत के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. जयकृष्ण गोदियाल ने अपने पिता कर्मकांडी स्व. हरिदत्त गोदियाल की स्मृति में शहर में स्थित संस्कृत शिक्षण संस्थान श्री हरि आदर्श संस्कृत विद्यालय क्यूंकालेश्वर में छात्रों के लिए 142 संस्कृत वांग्मय की पुस्तके दी। स्कूल के प्रधानाचार्य हरीश चंद्र धस्माना ने प्रो. गोदियाल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि संस्कृत भाषा की इन पत्र-पत्रिकाओं व पुस्तकों से छात्रों को ज्ञानार्जन में लाभ मिलेगा और अन्य लोगों को भी पुस्तक दान की प्रेरणा मिलेगी।