पूर्व विधायक का खनस्यूं में धरना शुरू
नैनीताल। ओखलकांडा के लिए नव सृजित तहसील में साढ़े चार साल बाद भी स्टाफ की तैनाती न होने, पूर्व कांग्रेस सरकार में स्वीकृत योजना और कार्य आज तक पूर्ण न होने से नाराज पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी के नेतृत्व में क्षेत्र के लोगों का खनस्यूं में धरना शुरू हो गया है। पूर्व विधायक ने कहा कि दस सूत्रीय मांग को लेकर 25 अगस्त तक खनस्यूं तहसील परिसर में क्रमिक अनशन करेंगे। उसके बाद अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू किया जाएगा। यहां वरिष्ठ कांग्रेसी एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख कृपाल महरा, ओखलकांडा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मदन नौलिया, पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय साह, केडी रुबाली, सोबन चिलवाल, विरराम, राकेश बृजवासी, गणेश सिंह, करन बोरा, भावना देवी, कमला देवी, नंदी देवी, नारायण सिंह, कुंवर सिंह, शिवराज सिंह आदि मौजूद रहे।