पूर्व विधायक ने गांव-गांव जाकर किया जनसंपर्क

Spread the love

टिहरी। विधानसभा प्रतापनगर की ब्लॉक यूनिट रामगढ़ के ग्राम खरक, भेंडी, गंवालगांव, महरगांव, सेमवाल गांव, वालकाखाल, काफलपानी, बनकोट में पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी ने घर-घर जाकर लोगों से जनसंपर्क कर हालचाल जाना। इस मौके पर पूर्व विधायक नेगी ने लोगों को बताया की भाजपा की डब्बल इंजन सरकार ने लोगों को साथ छलावा किया है। कांग्रेस ने प्रतापनगर क्षेत्र को ओबीसी का दर्जा दिया, लेकिन आज तक ओबीसी को केंद्रीय सूची में नहीं जोड़ा गया है। साढ़े चार तक डब्बल इंजन की सरकार लोगों को छलती रही है। इसके साथ महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार ने जनता को त्रस्त करके रख दिया है। कांग्रेस के विकास कामों को ठप कर प्रतापनगर विधानसभा को बीस साल पीछे धकेलने का काम किया गया है। नेगी ने भरोस दिलाया कि कांग्रेस की सरकार आने पर विकास को तेजी से आगे बढ़ाया जायेगा। आम लोगों के साथ कदम से कदम मिलाने का काम किया जायेगा। जनसंपर्क के दौरान पूर्व विधायक के साथ अध्यक्ष भरत सिंह बुटोला, किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बुद्धि सिंह रावत, जिला उपाध्यक्ष दिनेश कृषाली, सेवादल अध्यक्ष विक्रम राणा, जिला सचिव नरेंद्र रावत, जिला सचिव अनिल राणा, शहर अध्यक्ष राजेश्वर बडोनी, बचनी देवी, मनीष कुकरेती, नवजोत तड़ियाल, जगत राणा, शिव प्रसाद सेमवाल, हंसलाल बडोनी, खुशी दास, शम्भू प्रसाद सेमवाल, विक्रम महर, सूरज सिंह, अभिषेक कठैत, कुशाल सिंह कठैत, दिलबर रावत, सत्य प्रसाद डोभाल, रणवीर सिंह रावत, प्रमोद नेगी, विजय भट्ट, मुकेश आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *