घोषणाओं पर कार्य नहीं होने पर मंच ने जताया रोष
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नागरिक मंच ने कोटद्वार विधानसभा के लिए की गई घोषणाओं के अमल में न आने पर रोष व्यक्त किया है। कहा कि मंच की ओर से इन घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर ज्ञापन प्रेषित करने के बाद भी प्रदेश सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। इस संबंध में मंच के अध्यक्ष सीपी नैथानी और महासचिव अतुल भट्ट की ओर से बुधवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को प्रेषित ज्ञापन में कहा गया है कि घोषणाओं का क्रियान्वयन न होने से कोटद्वार विकास कार्यों में पीछे छूटता जा रहा है। कहा कि इन घोषणाओं में मेडिकल कालेज निर्माण, राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान स्थापना, कोटद्वार को जिला बनाने की घोषणा, लालढ़ांग-चिलरखाल मोटर मार्ग निर्माण, केंद्रीय विद्यालय स्थापना और बेस हास्पिटल में डाक्टरों की नियुक्ति सहित कई अन्य घोषणाएं शामिल हैं। कहा कि इन घोषणाओं में से किसी के भी धरातल पर न उतरने के कारण क्षेत्रीय जनता में रोष पनप रहा है। ज्ञापन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से उक्त घोषणाओं पर सरकार के माध्यम से सकारात्मक कार्रवाई करने की अपील की गई है।