जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शहर की समस्याओं का समय पर निराकरण नहीं होने पर ग्रामीण विकास नागरिक विचार मंच ने रोष व्यक्त किया है। कहा कि समस्याओं के समाधान के लिए सरकार व प्रशासन को गंभीरता से कार्य करना चाहिए।
देवी रोड स्थित एक होटल में सदस्यों ने समस्याओं को लेकर चर्चा की। बताया कि शहर में सबसे बड़ी समस्या अतिक्रमण की है। जिससे आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पूरे दिन सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती है। अतिक्रमण हटाने के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है। बैठक में लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग निर्माण की भी मांग उठाई गई। वक्ताओं ने कहा कि सरकार को मार्ग निर्माण के लिए न्यायालय में पुख्ता पैरवी करनी चाहिए। लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग निर्माण से ही क्षेत्र का बेहतर विकास होगा। सदस्यों ने दशकों बाद भी मोटर नगर में आधुनिक बस अड्डे का निर्माण नहीं होने पर रोष व्यक्त किया। कहा कि आधुनिक बस अड्डे के नाम पर केवल एक गड्ढा ही नजर आ रहा है। बैठक में स्मार्ट मीटर व्यवस्था को समाप्त करने, आवारा पशुओं से निजात दिलवाने की भी मांग उठाई गई। वहीं, सदस्यों ने दो मिनट का मौन धारण कर आंदोलनकारी व पूर्व काबीना मंत्री दिवाकर भट्ट को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर प्रवेश चंद्र नवानी, प्रकाश कोठारी, राजेंद्र प्रसाद पंत, सुनील नवानी, राकेश लखेड़ा, पातीराम ध्यानी, नरेंद्र सिंह रावत, डा. रमेश चंद्र नैथानी, चिंतामणी देवलियाल, राकेश मोहन आदि मौजूद रहे।