मंच ने बोर्ड के मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : ग्रामीण विचार नागरिक विचार मंच की ओर से बोर्ड परीक्षा के अव्वल विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान सदस्यों ने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
मंच की ओर से रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2024 के हाईस्कूल परीक्षा के मैरिट में स्थान प्राप्त 12 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आरंभ आईआईटी कानपुर के सेनि. प्रोफेसर डा. राजेंद्र प्रसाद नवानी व गोसेवा आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र अण्थ्वाल ने किया। मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने पर उच्च शिक्षा में डा. चंद्रप्रभा कंडवाल और विद्यालयी शिक्षा में कल्पना तिवारी और सुंदरलाल जोशी सहित 2024 की उत्तराखंड हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले 12 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मंच अध्यक्ष प्रवेश नवानी, राकेश लखेड़ा, एसपी थपलियाल, पीएल खंतवाल, विजय लखेड़ा और जेपी ध्यानी सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।