मंच ने की विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात
स्वदेशी जागरण मंच ने विधानसभा अध्यक्ष को बताई समस्याएं
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। स्वदेशी जागरण मंच के एक प्रतिनिधि मंडल ने विभिन्न समस्याओं को लेकर देहरादून में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल से मुलाकात की। मंच से विधानसभा अध्यक्ष से समस्याओं के जल्द निराकरण की मांग की है।
. स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संघर्षवाहिनी प्रमुख प्रवीण पुरोहित विधानसभा अध्यक्ष को बताया कि कण्वाश्रम को स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ आईकॉनिक स्थान के रूप में चयनित किया गया था, लेकिन वहां विभिन्न कारणों से कार्य नहीं हो पाए हैं। कहा कि हाईकोर्ट में मामला होने व कोविड़ के कारण विभागों के बीच तालमेल नहीं बन पा रहा है। ऐसे में कई विभागों के कार्य रूके हुए हैं। कहा कि पर्यटन स्थल कण्वाश्रम के संपर्क मार्गो का कार्य रूका हुआ है। इस दौरान मंच ने स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिये उत्तराखंड की कंपनी को उत्तराखंड के सरकारी टेन्डर में प्राथमिकता के आधार पर मौका देने की भी मांग उठाई। कहा कि स्थानीय कंपनियों को मौका मिलने से स्वरोजगार में भी बढ़ोत्तरी होगी, जिसका लाभ क्षेत्र के युवाओं को मिलेगा। मंच ने कहा कि गाय पालन कर रहे लोगों को राहत देने का निर्णय अब तक शासन में लंबित है। कहा कि एक तरफ तो स्वरोजगार बढ़ाने के लिए विभिन्न योजनाओं में सरकार सब्सिडी दे रही हैं वहीं दूसरी तरफ गाय पालन कर रहे लोगों को जल संस्थान द्वारा कमर्शियल बिल दिया जा रहा है। मंच ने कोटद्वार-नजीबावाद के मध्य राष्ट्रीय रजमार्ग की मरम्मत करवाने की भी मांग उठाई। कहा कि बदहाल राष्ट्रीय राजमार्ग के कारण दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। प्रांत प्रमुख आशीष रावत नरेंद्र रावत, मेहरबान सिंह रावत ने विधानसभा अध्यक्ष को जल जीवन मिशन में आ रही समस्याओं से अवगत करवाया। विधानसभा अध्यक्ष ने मंच की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उनके निराकरण का आश्वासन दिया है।