ग्रामीण विकास नागरिक विचार मंच की ओर से चलाया गया अभियान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पर्यावरण संरक्षण को लेकर ग्रामीण विकास नागरिक विचार मंच की ओर से झंडीचौड़ क्षेत्र में पौधा रोपण अभियान चलाया गया। सदस्यों ने लगाए गए पौधों के संरक्षण का भी संकल्प लिया। साथ ही आमजन को भी पौधा रोपण के प्रति जागरूक किया।
सदस्यों ने झंडीचौड़ स्थित प. दीनदयाल नवानी स्मृति वाटिका में पौधरोपण अभियान चलाया गया। पूर्व खंड विकास अधिकारी सत्यप्रकाश भारद्वाज ने आमजन को पौधरोपण के महत्व के बारे में बताया। कहा कि बिना पर्यावरण संरक्षण हम धरती पर जीवन की कल्पना नहीं कर सकते हैं। धरा को हरा-भरा बनाने के लिए हम सभी को अधिक से अधिक पौधा रोपण करना चाहिए। पूर्व वन क्षेत्राधिकारी राजेंद्र प्रसाद पंत व शंकर दत्त जोशी ने लगाए गए पौधों के संरक्षण पर ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि केवल पौधे लगाना ही उद्देश्य नहीं होना चाहिए। बल्कि उनके संरक्षण की जिम्मेदारी भी हमें ही उठानी होगी। मंच के अध्यक्ष प्रवेश चंद्र नवानी व महासचिव धीरज सिंह बिष्ट ने कहा कि मंच की ओर से प्रति वर्ष पौधा रोपण अभियान चलाया जाता है। इस मौके पर सुनीता देवी, दिनेश कुमार, गोपाल सिंह, विद्या नवानी, धीरज सिंह रावत, गुलाब मेहरा, गोपाल मेहरा, रमेश चंद्र आदि मौजूद रहे।