वृक्षारोपण दिवस के रूप में मनाया गया भावाधस का स्थापना दिवस
हरिद्वार। भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (भावाधस) के 58 वें स्थापना दिवस आदि धर्म महापर्व को वृक्षारोपण दिवस के रूप में मनाया गया। विशिष्ट अतिथि संगठन के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री वीर हंसराज कटारिया ने सुभाष नगर स्थित कमलेश्वर पब्लिक स्कूल प्रांगण में पौधारोपण करते हुए भगवान महर्षि वाल्मीकि महाराज से संपूर्ण विश्व को कोरोना महामारी से शीघ्र निजात दिलाने की प्रार्थना की। हंसराज कटारिया ने कहा कि परमपिता परमेश्वर भगवान वाल्मीकि प्रकृति एवं जीव जंतुओं से प्रेम करने की प्रेरणा अपने आदि महाकाव्य महारामायण के माध्यम से देते हैं। आज समूचा विश्व एवं भारत कोरोना बीमारी से जूझ रहे हैं। विकास के नाम पर वनों व वृक्षों का विनाश किए जाने से उत्पन्न हुए पर्यावरण असंतुलन के चलते श्वांस संबंधी व अन्य रोग बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में सभी को अधिक से अधिक पौधारोपण करने के साथ पौधों का संरक्षण करना चाहिए। जिससे पौधे वृक्ष के रूप में प्राणवायु ऑक्सीजन प्रदान करते रहें। जिससे आने पीढ़ी को इस तरह की समस्याओं का सामना ना करना पड़े। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री प्रिंस लोहट, जिला संयोजक संदीप चिनालिया, सुरेंद्र मंगोलिया, दीपक कांगड़ा, शेखर बहोत, आकाश चंचल, मनीष चंचल, अंकित सूद, प्रभात लोहट आदि उपस्थित रहे।