रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए लाई जा रही 3610किलोग्राम की अगरबत्ती, 50किलोमीटर तक फैलेगी खुशबू
भरतपुर, एजेंसी। अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए एक ट्रेलर पर लादकर गुजरात से अयोध्या ले जाई जा रही 3610 किलोग्राम वजनी अगरबत्ती का सोमवार को यहां श्रद्धालुओं ने स्वागत किया। 108 फुट लंबी इस अगरत्ती को लेकर यह ट्रेलर के आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 के रास्ते भरतपुर पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम के जयकारों के साथ पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।
गुजरात में तैयार की गई इस अगरवत्ती को बनाने में छह महीने लगे। यह अगरबत्ती करीब डेढ़ महीने तक जलेगी और 50 किलोमीटर के इलाके में खुशबू फैलाएगी। इस अगरबत्ती की चौड़ाई करीब साढ़े तीन फुट है। अगरबत्ती का निर्माण करने वाले गुजरात निवासी बिहा भरबाड़ ने बताया कि अगरबत्ती को देसी गाय के गोबर घी धूप सामग्री सहित अनेक प्रकार की जड़ी-बूटियां मिलाकर बनाया गया है।