श्लोक उच्चारण में राइंकॉ रिखणीखाल की महक रही अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय इंटर कॉलेज रिखणीखाल में खंड स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज रिखणीखाल की महक नेगी प्रथम रही। प्रतियोगिता के अव्वल विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया।
15 व 16 अक्टूबर को आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ लैंसडौन विधायक दिलीप सिंह रावत व क्षेत्र पंचायत सदस्य मोहन सिंह नेगी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। प्रधानाचार्य वीपी कोहली ने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। खंड संयोजक शिक्षक मोहित पंत ने बताया कि नृत्य प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज डाबरी, राजकीय इंटर कॉलेज रिखणीखाल, राजकीय इंटर कॉलेज खनेताखाल, समूहगान में राजकीय इंटर कॉलेज बड़खेत, राजकीय इंटर कॉलेज सिद्धखाल, राजकीय इंटर कॉलेज कर्तिया, श्लोक उच्चारण में राजकीय इंटर कॉलेज रिखणीखाल की महक नेगी, राजकीय इंटर कॉलेज सिद्धखाल की किरन, राजकीय इंटर कॉलेज बड़खेत की कुमकुम प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रही। आशुभाषण में राजकीय इंटर कॉलेज रिखणीखाल की दीपिका, डाबरी की शिवांशी, सिद्धखाल की किरन, वाद-विवाद प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज बड़खेत की भूमिका, विवेक ध्यानी, रिखणीखाल के सुशांत ध्यानी, प्रिया नेगी, डाबरी की अंजलि, शिवानी, श्लोकोच्चारण कनिष्ठ वर्ग में साक्षी, अनामिका, दिव्यांशी रावत, संस्कृत नाटक प्रतियोगिता कनिष्ठ वर्ग में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोबरियासार, कोटडीसैण, रिखणीखाल प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। संस्कृत समूह गान कनिष्ठ वर्ग में राजकीय इँटर कॉलेज कर्तिया, रिखणीखाल, सिद्धखाल प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। इस मौके पर शालिनी बलोदी, बृजमोहन देवरानी, मोहित सुंद्ररियाल, विनीता ध्यानी आदि मौजूद रहे। मंच संचालन विनोद डोबरियाल ने किया।