सैन्य सम्मान के साथ पीएसी जवान की अंत्येष्टि
चम्पावत। टनकपुर निवासी पीएसी जवान की रुद्रपुर में बीमारी के कारण बीते दिन मौत हो गई थी। शनिवार को नम आंखों से सैन्य सम्मान के साथ जवान की शारदा घाट पर अंत्येष्टि की गई। जानकारी के मुताबिक टनकपुर के वर्मा लाइन निवासी राहुल सिंह चौहान 2007 में पीएसी में भर्ती हुए था। वर्तमान में उनकी तैनाती रुद्रपुर 46वीं कंपनी में थी। वह कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे था। राहुल का कैंसर का उपचार चल रहा था। शुक्रवार को अस्पताल ले जाते वक्त रुद्रपुर में उसकी मौत हो गई जिसके बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। जवान के शव की शनिवार को शारदा घाट में सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई। मृतक जवान राहुल के चाचा हरि सिंह चौहान और महेंद्र सिंह चौहान ने मुखाग्नि दी। जवान अपने पीछे एक बेटे, पत्नी और मां को छोड़ गया है। अंत्येष्टि में पीएएसी के दिनेश चौहान, सुरेंद्र पाल, भूपेंद्र सिंह, नाजिस अली, मुकेश राम समेत स्थानीय कोतवाली के कांस्टेबल शाकिर अली आदि रहे।