संगठनों का रोष : जनता की समस्या को गंभीरता से लें सरकार

Spread the love

विभिन्न समस्याओं को लेकर संगठनों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर नागरिक मंच सहित अन्य संगठनों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। कहा कि सरकार को जनता की समस्याओं को लेकर गंभीरता से कार्य करना चाहिए। पूर्व में आश्वासन के बाद भी सरकार समस्याओं को लेकर लापरवाह बनी हुई है। संगठनों ने जल्द समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर जन आंदोलन चलाने की चेतावनी दी है।
नागरिक मंच, वरिष्ठ नागरिक मंच, पुलिस पेंशनर्स एसोसिएशन, साहित्यांचल सहित विभिन्न संगठनों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा। सदस्यों ने कहा कि राज्य गठन के बाद भी गढ़वाल का प्रवेश द्वार कोटद्वार विकास की दौड़ में पीछे छूट गया है। जनप्रतिनिधियों के वादे धरातल पर कहीं नजर नहीं आ रहे हैं। कण्वाश्रम के विकास के नाम पर जनता को केवल झूठे सपने ही दिखाए गए हैं। दशकों बाद भी लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग का निर्माण नहीं होने से जनता में आक्रोश व्याप्त है। आधुनिक बस अड्डे के नाम पर मोटर नगर में केवल एक गड्ढा ही नजर आ रहा है। मेडिकल कालेज, केंद्रीय विद्यालय निर्माण की योजना भी धरातल पर नहीं उतर पाई। आश्वासन के बाद भी सरकार कोरोना काल में बंद की गई गढ़वाल एक्सप्रेस के संचालन को लेकर गंभीर नहीं है। जबकि, क्षेत्रवासी उक्त ट्रेन के संचालन को लेकर कई बार आंदोलन भी कर चुके हैं। कहा कि यदि जल्द समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो संगठन आमजनता के साथ मिलकर आंदोलन चलाएंगे। इस मौके पर नागरिक मंच के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश नैथानी, अतुल भट्ट, गोविंद प्रसाद डंडरियाल, नागेंद्र उनियाल, राकेश लखेड़ा, गोपाल बंसल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *