बच्चों का भविष्य शिक्षा से बनता है, भिक्षा से नहीं
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। बच्चों की भिक्षावृत्ति की रोकथाम के लिए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा चलाए जा रहे आपरेशन मुक्ति अभियान के तहत सनेह क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज कोठड़ीडांग में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की प्रभारी सुमनलता ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जो बच्चे भीख मांगते है उन्हें भीख न देकर शिक्षा के लिये जागरूक करें। बच्चों का भविष्य शिक्षा से बनता है, भिक्षा से नहीं। इसके अलावा छात्रों को नशे के दुष्परिणामों, मानव तस्करी, साइबर क्राइम, बाल अपराध, सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों व डायल 112 के बारे में भी जानकारी दी गई। प्रधानाचार्य अरूण कुमार पाण्डे ने विद्यार्थियों से जागरूक रहने की अपील की गई। इस मौके पर एचटीयू की टीम के योगेश कुमार, मुकेश कुमार, विद्या मेहता सहित समस्त विद्यालय स्टॉफ मौजूद रहा।