विगत वर्ष शिक्षकों का आपसी विवाद के चलते किया था संमद्ध
छात्राओं के अभिभावकों ने डीएम से लगाई गुहार
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : विकासखंड कल्जीखाल के अटल उत्कृष्ट जीआईसी बिलखेत में शिक्षकों की कमी के चलते के अभिभावक के एक शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि विद्यालय में प्रवक्ता के पांच पद खाली होने से छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है। साथ ही विद्यालय में नियमित प्रधानाचार्य नहीं होने से अनुशासनिक, प्रशासनिक व्यवस्था पटरी से उत्तर चुकी है। कहा कि विद्यालय की व्यवस्थाओं को लेकर अभिभावकों में भारी आक्रोश है।
अटल उत्कृष्ट जीआईसी बिलखेत के अभिभावक संघ अध्यक्ष ममतेश कुमार और एसएमसी अध्यक्ष कुलदीप गुसांई के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने मंडल मुख्यालय पौड़ी पहुंचकर जिलाधिकारी पौड़ी स्वाति एस भदौरिया से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि विद्यालय में विगत चार साल से प्रधानाचार्य पद रिक्त चल रहा है। पिछले वर्ष पीटीए की बैठक के दौरान शिक्षकों के बीच आपसी विवाद सामने आया था जो उस दौरान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। जिसके चलते शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों ने जांच के पश्चात उक्त विवाद प्रकरण को गंभीरता से लिया और अंग्रेजी व हिंदी के प्रवक्ताओं को अन्य विद्यालयों में संबद्ध कर दिया था। जबकि अभिभावकों ने उक्त शिक्षकों का स्थायी स्थानांतरण कर विद्यालय में नए शिक्षकों की तैनाती की मांग की थी। जो आज तक नहीं हो पाई। ना ही विकल्प के तौर पर अतिथि शिक्षकों की तैनाती हो रही है। उन्होंने बताया कि प्रवक्ता संस्कृत व भौतिक विज्ञान मातृत्व अवकाश पर हैं। ज्ञात हो कि अटल उत्कृष्ट जीआईसी बिलखेत विकासखंड कल्जीखाल में सबसे अधिक छात्र संख्या वाला विद्यालय है। वर्तमान में विद्यालय में 150 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। यहां तक की सतपुली नगर कस्बे के छात्र-छात्राएं भी पढ़ने आते है। प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी नागेंद्र बर्थवाल ने बताया कि अटल उत्कृष्ट जीआईसी बिलखेत में तीन शिक्षकों के संबद्ध और दो अध्यापिकाएं मातृत्व अवकाश पर होने के चलते पद रिक्त नहीं है। जिस कारण अव्यवस्थाएं हो रही है।