विधि संकाय के छात्रों का भविष्य खराब कर रहा गढ़वाल विवि प्रशासन
-एनएसूयआई ने कहा विवि की उदासीनता के चलते छात्रों का एक वर्ष खराब होने की कगार पर
-कुलपति को ज्ञापन भेज दी आंदोलन की चेतावनी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने विधि विभाग की परीक्षाएं आयोजित कराए जाने की मांग की है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि परीक्षाएं आयोजित न होने से विधि छात्रों के भविष्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। लेकिन विवि न तो परीक्षाएं आयोजित कर रहा है और न ही इन छात्रों को अगले सेमेस्टर में प्रमोट कर रहा है। जल्द परीक्षाएं आयोजित न कराए जाने पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
सोमवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सचिव मोहित सिंह व बीजीआर परिसर के छात्र संघ सचिव गोपाल नेगी के नेतृत्व में गढ़वाल विवि की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल को ज्ञापन भेजा। मोहित सिंह व गोपाल ने कहा कि गढ़वाल विवि विधि संकाय के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। वर्ष 2019 में विधि संकाय के प्रथम सेमेस्टर में जिन छात्रों ने प्रवेश लिया था, उन्हें इस वक्त पंचम सेमेस्टर में होना चाहिए था। लेकिन अभी मात्र द्वितीय सेमेस्टर की ही परीक्षाएं हुई हैं। जिससे इन छात्रों को एक वर्ष खराब हो रहा है। वहीं विवि प्रशासन न तो परीक्षाएं आयोजित करा रहा है और न ही इन छात्रों को अगले सेमेस्टर में प्रमोट कर रहा है। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष आशीष नेगी ने कहा कि विवि की उदासीनता के चलते विधि संकाय के छात्रों के भविष्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही विवि प्रशासन ने इस संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी गढ़वाल विवि प्रशासन की होगी।