लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश
देहरादून। लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने सपेरा गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के खिलाफ पौड़ी से लेकर देहरादून तक लूट और चोरी के कई मुकदमें दर्ज हैं। गिरोह ने देहरादून के सेलाकुई, प्रेमनगर स्थित निंबस एकडमी, बनियावाला और सहसपुर में लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। खास बात यह है कि बदमाश बाबा के भेष में शनिदान के नाम पर घरों की रेकी करते थे और उसके बाद रात के समय लूट व चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देने के लिए बदमाश पेचकस व ताले तोड़ने के लिए लोहे की राड साथ लेकर चलते थे और वारदात को अंजाम देने के बाद वह उन्हें जंगल में देंक देते थे। यही नहीं बदमाश नंगे पांव के ही वारदातों को अंजाम देते थे। वारदात को अंजाम देते समय वहां मोबाइल का इस्तेमाल भी नहीं करते थे। जांच के बाद पुलिस ने शनिवार को टी एस्टेट से चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। बदमाशों की पहचान घोसीपुरा सपेरा बस्ती पथरी हरिद्वार निवासी फौजी नाथ उर्फ चिमटी, गोपीनाथ, गौरव नाथ उर्फ बुद्दी उर्फ रितिक नाथ के रूप में हुई है। बदमाशों के पास से भारी मात्रा में गहने व अन्य सामान बरामद किया गया है।