सुनगर के पास पहाड़ी दरकने से गंगोत्री हाईवे बंद
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुनगर के पास पहाड़ी दरकने से बड़ी संख्या में चट्टाने टूटकर सड़क पर आ गई। जिससे गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए पूरी तरह बाधित हो गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बीआरओ को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची बीआरओ की टीम सुबह से ही मार्ग खोलने में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार देर रात को सुनगर के पास पहाड़ी से भूस्खलन हो गया। जिससे बड़ी संख्या में चट्टाने और मलबा गंगोत्री हाईवे पर आ गया। जिस कारण उपला टकनौर क्षेत्र के गंगोत्री, हर्षिल, सुक्की, झाला, पुराली, जसपुर, गंगनानी आदि गांवों को आने-जाने वाले वाहनों के लिए मार्ग पूरी तरह बधित हो गया। जिससे राजमार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और लोग घंटों तक जाम में फंसे रहे। इस दौरान भारत-चीन सीमा पर तैनात जवानों के लिए रसद और अन्य जरूरी सामान पहुंचाने वाले सेना व आईटीबीपी के वाहन भी जाम में फंसे रहे। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बीआरओ को दी। जिसके बाद बीआरओ की टीम मौके पर पहुंची और मार्ग खोलने में जुट गई। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल ने बताया कि सुनगर के पास बीआरओ की टीम 2 व्हील डोजर, 1 कम्प्रेसर, 1 टिपर, 20 मजदूरों के साथ मार्ग खोलने में जुटी है। देर शाम तक मार्ग यातायात के लिए सुचारू होने की संभावना हैं।