युवती ने दूसरी मंजिल से कूदकर जान दी
हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र के नवोदय नगर में एक कंपनी में काम करने वाली युवती ने कंपनी के सामने बने मकान की दूसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी। युवती की अचानक आत्महत्या करने से हड़कंप मच गया। कंपनी में काम कर रहे कर्मचारी घटना स्थल पर एकत्रित हुए। मृतका की छोटी बहन भी इसी कंपनी में काम करती है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। हालांकि मृतका युवती के परिजन पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं थे। पुलिस ने दावा किया है कि युवती की आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं। प्रियंका (22) वर्ष पुत्री मेहर सिंह निवासी मंडावली जिला बिजनौर हाल नवोदय नगर शुक्रवार सुबह घर से नवोदय नगर स्थित एक कंपनी ड्यूटी पहुंची थी। करीब 20 मिनट बाद दवाई लेने का बहाना बनाकर युवती गेट पास लेकर बाहर निकली और सीधे कंपनी के सामने स्थित एक बिल्डिंग की दूसरी मंजिल से चढ़कर नीचे कूद गई। थाना प्रभारी नरेश राठौड़ ने बताया कि युवती ने आत्महत्या क्यों की इस संबंध में परिजनों से ज्यादा पूछताछ नहीं हो पाई है। संभवत घर में गृह क्लेश का प्रकरण भी हो सकता है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।