जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : वीरोंखाल विकासखंड के सिंदूड़ी गांव के समीप सड़क में एक दो वर्षीय बच्ची मिलने से हड़कंप मच गया। सोशल मीडिया पर बच्ची का वीडियो वायरल होने के बाद स्वजनों ने थलीसैण थाने में पहुंच बच्ची को वापस पाया।
जानकारी के अनुसार रामनगर से सामान लेकर वीरोंखाल की ओर आ रहे डंपर चालक अमित सिंह को सिंदूड़ी गांव के समीप प्रात: करीब साढ़े चार बजे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 309 में एक दो वर्षीय बच्ची सड़क किनारे भीगती नजर आई। बच्ची के आसपास किसी बड़े व्यक्ति के न होने पर अमित ने डंपर रोक दिया। अमित ने बच्ची से घर के बारे में जानकारी का प्रयास किया। लेकिन, कोई पता नहीं चला। जिसके बाद अमित बच्ची को लेकर थलीसैण थाने में पहुंचे और उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया। सोशल मीडिया में बच्ची से संबंधित वीडियो वायरल होने के बाद वीरोंखाल विकासखंड के अंतर्गत मैठाणा गांव निवासी आदित्य राम थलीसैण थाने में पहुंचे व उसे अपनी पोती बताते हुए सुपुर्दगी ली। उन्होंने बताया कि वे सुबह अपनी पत्नी के साथ किसी काम से चले गये थे, जबकि बच्ची अपनी मां के साथ सोई थी। बताया कि संभवत: मां के नींद में होने के कारण बच्ची घर से बाहर निकल आई।