स्थापना दिवस पर सुनाई जवानों की गौरव गाथा
हल्द्वानी। 30 कुमाऊं रेजिमेंट ने 43वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस दौरान लोगों को रेजिमेंट के जवानों की गौरव गाथा सुनाई गई। रविवार को एक बारात घर में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कर्नल (सेनि) सीके चौधरी और नीरू चौधरी ने मां कालिका वंदन के साथ किया। सर्वप्रथम रेजिमेंट के शहीद जवानों को श्रद्घांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। इसके बाद जवानों की वीर गाथा और रेजिमेंट्स की उपलब्धियां बताईं गई। कार्यक्रम में पहुंची वीरांगनाओं और शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया। समापन अवसर पर रंगारंग सांस्तिक कार्यक्रम और झोड़ा चांचरी आयोजन किया गया। मौके पर अनरी कैप्टन (सेनि) नैन सिंह, उमेद सिंह, वीरेंद्र सिंह, सूबेदार मेजर रमेश बर्गली, सूबेदार गंगा दत्त आदि मौजूद रहे।