समुदाय की सहभागिता से ही प्राप्त होगा लक्ष्य
श्रीनगर गढ़वाल : राइंका खन्डाह, सुमाड़ी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटी, भेलगढ, चडीगांव के विद्यालय प्रबन्धन समिति के पदाधिकारियों तथा सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ। प्रशिक्षण में समग्र शिक्षा के उद्देश्य, समुदाय सहभागिता, शिक्षा का अधिकार, सामाजिक सम्परीक्षा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के टिप्स दिये गये। राइंका खण्डाह में आयोजित तृतीय चरण के प्रशिक्षण शिविर में नोडल अधिकारी राजेंद्र किमोठी ने प्रशिक्षण में भावी पीढ़ी के समग्र विकास की बात पर चर्चा की। कहा कि समुदाय की सहभागिता से ही हम लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित अखिलेश चन्द्र चमोला ने कहा कि प्रत्येक छात्र में अद्भुत प्रतिभा निहित रहती है। हम सबका प्रयास उनमें निहित प्रतिभा को उजागर करना है। संकुल चमराडा के शिक्षा समन्वयक संजय नौडियाल ने कहा कि हमारा प्रयास बच्चों की पाठ्यचर्या के साथ उनके नैतिक मूल्यों का भी विकास करना है। इस मौके पर मनोज बिष्ट, वनिता देवी, दलबीर सिंह शाह, माधुरी देवी, अनिता देवी, शंकर सिंह भन्डारी, भागीरथी देवी, मंजू देवी, डॉ. कुसुम काला, गौरी, संजय प्रकाश, आशा, मीना आदि मौजूद थे। (एजेंसी)