राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचे हाथी, वाहन में रखा सामान किया तहस-नहस
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: कोटद्वार-दुगड्डा के बीच शुक्रवार सुबह हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान काफी देर तक लम्बा जाम लग गया और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। हाथियों ने एक ट्रक में रखे सामान को भी तहस-नहस कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हाथियों को किसी तरह से जंगल की ओर भेजा।
पिछले कुछ दिनों से कोटद्वार-दुगड्डा के बीच एनएच पर हाथियों की चहलकदमी बढ़ने लगी है। लालपुल के निकट, लोनिवि भंडार गृहऔर पांचवें मील के आसपास अक्सर हाथी दिखाई दे रहे हैं। शुक्रवार सुबह भी नेशनल हाईवे पर हाथियों का झुंड आने के कारण लगभग एक घंटे तक ट्रैफिक बाधित रहा। इससे पूर्व में भी लालपुल के निकट हाथियों का झुंड का धमका था। करीब आधा घंटा तक हाथियों के सड़क पर खड़े रहने से जाम लगा रहा। हाथियों का झुंड पानी पीने के लिए खोह नदी की ओर जाता है। ऐसे में एनएच पर आवागमन खतरनाक हो गया है। राहगीरों के लिए जरुरी है कि वे सावधानीपूर्वक चलें। हाथियों के मूवमेंट से न सिर्फ यातायात बाधित हो रहा है, बल्कि दुर्घटनाओं की आशंका भी लगातार बनी हुई है।