पर्वतीय क्षेत्रों में चोरी करने वाला गिरफ्तार, सामान भी हुआ बरामद
पिछले कई माह से पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही थी चोरी की घटनाएं
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पहाड़ों में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस ने हरिद्वार ज्वालापुर निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के पास से चोरी का सामान भी बरामद किया गया है। पूछताछ में युवक ने बताया कि चोरी की घटना को अंजाम देने से पूर्व वह बंद मकानों की रेकी करता था।
पिछले कुछ माह से पर्वतीय क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही थी। 19 जनवरी को प्रखंड थलीसैण के अंतर्गत ग्राम तिमली निवासी माहेश्वरी देवी ने थलीसैंण पुलिस को अपने घर से बर्तन व गहने चोरी होने की तहरीर दी थी। 26 अप्रैल को प्रखंड रिखणीखाल के अंतर्गत ग्राम डाबरी वल्ली निवासी सरोजनी देवी ने भी रिखणीखाल में अपने घर से गहने चोरी होने की शिकायत की। 12 मई को ग्राम घोटला निवासी रोशनी देवी ने भी रिखणीखाल थाना पुलिस को तहरीर देते हुए राजकीय प्राथमिक विद्यालय घोटला में चोरी होने की सूचना दी। अज्ञात बदमाश विद्यालय के कमरों का ताला तोड़ वहां रखे सरकारी राशन व नगदी को चोरी कर गया है। लगातार हो रही घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को चोरियों के खुलासे के सख्त निर्देश दिए। घटना स्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर पुलिस को एक ही युवक सभी घटनाओं को अंजाम देता हुआ दिखाई दिया। युवक की पहचान होने के बाद पुलिस ने दुगड्डा प्रखंड के अंतर्गत ग्राम मोहनी (भवासी) निवासी विशन सिंह रावत (हाल निवासी जनपद हरिद्वार के अंतर्गत ज्वालापुर के सी-6 सुभाषनगर) को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से सोने की एक चेन, दो अंगूठी, एक जोड़ी कुंडल, दो जोड़ी कान की बाली, चांदी के धगुले, चांदी की पायल, पीतल की परात, कांसे की थाली, तांबे का लोटा सहित अन्य सामान बरामद हुआ है।