सरकार भू-माफिया को दे रही संरक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : हेमवती नंदन बहुगुणा मूर्ति स्थल पर नागरिक कल्याण मंच, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी, भारतीय किसान सभा के संयुक्त तत्वावधान में भीड़ हिंसा और सांप्रदायिक उन्माद की घटनाओं के विरोध में सांकेतिक धरना दिया गया। इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक विनोद चमोली ने कहा कि देश और राज्य में लगातार भीड़ हिंसा की घटनाओं में वृद्धि हो रही है। लोगों में नफरत की भावना बढ़ रही है। सरकार भू-माफिया को संरक्षण दे रही है। इस दौरान विभिन्न संगठनों ने भीड़ हिंसा पर रोक लगाते हुए कानून का राज स्थापित करने, बढ़ती नफरत पर रोक लगाते हुए रोजगार देने, भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने, प्रदेश में सशक्त भू कानून लागू करने आदि की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया। इस मौके पर नागरिक कल्याण मंच पौड़ी के अध्यक्ष रघुवीर सिंह रावत, सभासद अनीता रावण, पूर्व जिला पंचायत सदस्य एडवोकेट कुसुम नेगी, रोशनी सिंह, प्रेम सिंह गुसाईं, श्याम प्रसाद उनियाल, शशि बल्लभ घिल्डियाल, सुखदेव सिहं, धनी लाल, एडवोकेट सुनील सिंह, एडवोकेट विनोद चमोली, सीटू के सुरेंद्र सिंह रावत, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के नरेश चंद्र नौडियाल आदि शामिल रहे।