सरकार आपदा में हुई जनधन हानि का आंकलन कर सार्वजनिक करें : सती
रुद्रप्रयाग : भाकपा माले गढ़वाल इकाई के सचिव अतुल सती ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि केदारनाथ पैदल मार्ग पर हुई घटना को लेकर जन-धन हानि का तत्काल आंकलन कर सार्वजनिक किया जाए। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावितों को वर्ष 2013 की आपदा के अनुरूप मुआवजा देने की घोषणा की जाए। रुद्रप्रयाग में प्रेसवार्ता करते हुए गढ़वाल सचिव अतुल सती ने पांच सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री को देते हुए कहा कि वर्ष 2013 की आपदा के बाद से ही लगातार केदारघाटी क्षेत्र आपदा की दृष्टि से अति संवेदनशील बना है। राष्ट्रीय आपदा प्राधिकरण और इसरो ने भी रुद्रप्रयाग जिले को पूरे देश में आपदा के लिए अति संवेदनशील जिले के तौर पर चिन्हित किया है। ऐसे में यहां और भी सतर्कता बरतने की जरूरत थी किंतु 31 जुलाई को मौसम की अग्रिम चेतावनी रेड अलर्ट के बावजूद भी यात्रा जारी रखना और हजारों लोगों का धाम और पैदल रास्तों में मौजूद होना एक बड़ी लापरवाही की ओर संकेत करता है। (एजेंसी)