सरकार जोशीमठ की जनता के साथ खड़ी : कोठरी
श्रीनगर गढ़वाल : भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने श्रीनगर पहुंचकर जोशीमठ की हालत पर चर्चा करते हुए कहा कि जोशीमठ को बचाने के लिये सरकार हर संभव कदम उठा रही है। कहा कि सरकार जोशीमठ की जनता के साथ खड़ी है। कहा पौराणिक नगरी जोशीमठ को बचाने के लिए हर जरूरी प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जोशीमठ के हालातों पर सरकार की विशेष नजर है। इसके लिए सरकारी तंत्र को सक्रिय किया गया है। इस मौके पर दायित्वधारी राज्यमंत्री अतर सिंह असवाल, सांसद प्रतिनिधि राकेश ध्यानी, विनय घिल्डियाल, नगर मीडिया प्रभारी अनुग्रह मिश्र, व्यापार सभा अध्यक्ष दिनेश असवाल, मण्डल महामंत्री युवा मोर्चा विपिन नौटियाल आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)