सरकार ने हर वर्ग को साथ लेकर किया काम

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : कल्जीखाल ब्लाक में सोमवार को धामी सरकार के एक साल पूरे होने पर एक साल नई मिसाल के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें जनप्रतिनिधियों सहित सरकारी विभागों के अफसरों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर सरकारी विभागों की ओर से अपने स्टॉल लगाते हुए योजनाओं की जानकारी लोगों को दी।
सोमवार को कल्जीखाल ब्लाक में आयोजित जनप्रतिनिधियों ने सरकार की एक साल की उपलब्धियां को गिनवाया। बताया कि सरकार ने हर वर्ग को साथ लेकर काम किया है ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति को विकास योजनाओं का लाभ मिले। कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में कल्याणकारी योजनाएं धरातल पर उतर रही हैं। आज खेलों को प्रोत्साहन मिल रहा है। पर्यटन और उद्योग नीति ऐसी बनाई गई है जिससे युवाओं को स्वरोजार से जुड़ने में मदद मिल सके। राजस्व, बाल विकास, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, राजस्व, कृषि, उद्यान ने अपने स्टॉल लगाकर योजनाओं को जानकारी लोगों को दी। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि प्रह्लाद सिंह रावत, सांसद प्रतिनिधि पौड़ी नगर धर्मवीर सिंह्र, पौड़ी के एसडीएम आकाश जोशी, तहसीलदार यशवीर सिंह, बीडीओ कल्जीखाल हरेंद्र कोहली, ग्राम प्रधान पल्ली मल्ली जयवीर रावत, ग्राम प्रधान प्रमोद रावत, नवीन कुमार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *