अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ना सरकार का लक्ष्य
पिथौरागढ़। विकसित भारत संकल्प यात्रा का दशाईथल पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ। विभिन्न विभागों ने स्टल लगाकर लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया। दशाईथल में कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक फकीर राम टम्टा ने किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ना ही सरकार का लक्ष्य है। कहा कि सरकार ने संकल्प लिया है कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है इसलिए हम सभी को भी अपने दायित्व का निर्वहन करना होगा। डीएम रीना जोशी ने कहा कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक वर्ग के व्यक्ति को योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। कहा कि संकल्प यात्रा 26 जनवरी तक चलेगी। इस बीच जगह-जगह शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने आमजन से शिविर का लाभ उठाने की अपील की। बाद में सूचना विभाग ने स्थानीय लोक कला के संवर्धन के लिए छह लोक कलाकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जलागम छह समूहों कोआजीविका संवर्धन के लिए बकरी पालन व दो को राशन की दुकान के लिए चेक वितरित किए। यहां ब्लक प्रमुख अर्चना गंगोला, सीडीओ नंदन कुमार,पीडी आशीष पुनेठा, डीडीओ रमा गोस्वामी,एसडीएम भगत सिंह फोनिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय गौरव, सीईओ अशोक जुकरिया, प्रभारी समाज कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार, डीपीआरओ हरीश आर्य, अधिशासी अभियंता सुरेश जोशी, मत्स्य अधिकारी रमेश चलाल, मुख्य षि अधिकारी रितू टम्टा, मुख्य उद्यान अधिकारी त्रिलोकी राय, निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष जयश्री पाठक, दर्पण कुमार, रमेश बोरा, भगवती मेहरा, ष्ण बोरा, ललित उप्रेती, दिनेश धानिक, राकेश पाठक, केशर सिंह, मनोज नाथ आदि मौजूद रहे।