नई दिल्ली , अयोध्या के कैंट थाना क्षेत्र के सहादतगंज मुरावन टोला में खुशियां उस समय मातम में बदल गई जब सुहागरात की अगली सुबह दूल्हा-दुल्हन का शव कमरे से बरामद किया गया।शादी के बाद सुहागरात मनाने गए दूल्हे और दुल्हन की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई। दुल्हन का शव बिस्तर पर पड़ा था तो दूल्हा पंखे से लटकता मिला। सुहागरात के अगली सुबह जब दोनों नही उठे तो परिवारवाले उन्हें जगाने पहुंचे लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था। जब काफी खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो परिवारीजनों ने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर दोनों के शव पड़े थे। शवों को देखते ही परिवार में कोहराम मच गया। शाम को रिसेप्शन के जश्न की तैयारी थी लेकिन उसके पहले मातम छा गया। मामले की जानकारी पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
अयोध्या के सहादतगंज के मुरावन टोला के रहने वाले प्रदीप पुत्र स्वर्गीय भग्गन की 7 मार्च को मोहलिया मौजा डीली सरैया निवासी शिवानी पुत्री मंतूराम के साथ शादी हुई थी। 8 मार्च को वह पत्नी को विदा कर बारात के साथ वापस घर आया था। रविवार की शाम घर पर ही रिसेप्शन का आयोजन तय था। सुहागरात के बाद रविवार सुबह नव दंपति के कमरे का दरवाजा खटखटाया गया तो अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। जब काफी कोशिशों के बाद अंदर से किसी ने दरवाजा नहीं खोला तो परिवारवालों ने दरवाजा तोड़ दिया। दरवाजा टूटते ही अंदर की स्थिति देख हर कोई कांप गया। कमरे में प्रदीप पंखे से सफेद गमछे के सहारे लटकता दिखा। जबकि उसकी पत्नी शिवानी बिस्तर पर पड़ी थी। वहीं पुलिस इस मामले को लेकर जांच कर रही है।