नाली चोक होने से दुकानदारों में नाराजगी
चम्पावत। चम्पावत मोटर स्टेशन में नालियां चोक हो गई हैं। नाली से उठने वाली दुर्गन्ध से व्यापारियों और अन्य लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे उनमें नाराजगी है। परेशान व्यापारियों ने बंद नाली खोलने की मांग की है। व्यापारी कमल तिवारी, नन्दू जोशी, रमेश सिंह, देवी लाल वर्मा, ललित गोस्वामी, गौरव वर्मा, ईश्वरी दत्त जोशी, डब्बू आदि का कहना है कि पलीथिन से मोटर स्टेशन की नाली चोक हो गई है। इससे नाली में गंदा पानी जमा हो गया है। बताया कि नाली से उठने वाली दुर्गन्ध से उनका जीना मुहाल हो गया है। कहा कि इस संबंध में कई बार पालिका से कहा गया, लेकिन नाली की सफाई नहीं की जा सकी है। इधर, ईओ भूपेन्द्र प्रकाश जोशी का कहना है कि शीघ्र बंद नालियां खुलवाई जाएंगी ।