सरकार की बुद्घि शुद्घि को गुरिल्लों ने किया हवन
अल्मोड़ा। नौकरी व पेंशन समेत लंबित मांगों को लेकर डीएम कार्यालय में धरने को 12 साल पूरे होने पर गुरिल्ला संगठन ने सरकार की बुद्घि शुद्घि के लिए हवन किया। एसएसबी स्वयं सेवक कल्याण समिति के बैनर तले धरना प्रदर्शन कर सरकार पर गुरिल्लों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की।
इस मौके पर संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रहमानंद डालाकोटी ने कहा कि भारत चीन सीमा की सुरक्षा में कभी महत्वपूर्ण कड़ी रहे गुरिल्ला बीते 15वर्षो से आंदोलनरत हैं। जबकि 12 सालों से डीएम कार्यालय प्रागंण में धरना दे रहे है। लेकिन उनकी मांगों पर सरकार की ओर से सकारात्मक कार्रवाई नही की जा रही है। जिस कारण मंगलवार को यज्ञ के माध्यम से सरकार की सदबुद्घि के लिए हवन किया। वहीं वक्ताओं ने केंद्र सरकार के 9 मई 2011 को एसएसबी स्वयं सेवकों के लिए भेजी गई विभागीय सिफारिशों पर जल्द कार्रवाई करने, जारी शासनादेशों और समय-समय पर गुरिल्लों के लिए गए निर्णयों पर कार्रवाई करने की मांग की। कहा कि देश भर में एक लाख्चा और राज्य में गुरिल्लों की संख्या करीब 20 हजार है। जिन्होंने अपने जीवन की युवावस्था का महत्पूर्ण समय देश सेवा में लगाया है। जिसको देखते हुए गुरिल्लों को नौकरी दी जाए और उम्र दराज गुरिल्लों को जीवन यापन के लिए पेंशन दी जाए।