वनों को आग से बचाने के लिए द हंस फाउंडेशन आया आगे
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : द हंस फाउंडेशन ने वनों को आग से बचाने के लिए अभियान शुरू किया है। जिसके तहत ग्राम स्तर पर 2500 फायर फाइटर्स का चयन कर उन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके साथ अन्य लोगों को भी वनों की सुरक्षा को लेकर जागरूक किया जा रहा है।
द हंस फाउंडेशन ने वन विभाग के साथ ब्लॉक द्वारीखाल के रिंगवाड़ गांव, चमेली, बल्ली, सिराई गांव में फायर फाइटर्स, जनप्रतिनिधियों व अन्य ग्रामीणों को वनाग्नि रोकथाम के लिए जागरूक करने के साथ प्रशिक्षित भी किया। जिससे वनों को आग से बचाया जा सके और पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सके। अभियान के दौरान लोगों को वनों का महत्व बताया जा रहा है और उनसे अपील की जा रही है कि जाने-अनजाने वनों को आग न लगाएं। प्रशिक्षण जागरूकता कार्यक्रम में द हंस फाउंडेशन से मनोज जोशी, सतीश बहुगुणा, जसवंत नेगी, सूरज कुमार व वन विभाग से रेंजर अधिकारी प्रशांत हिंदवान सहित सतेंद्र रावत, कमलेश रतूड़ी, राधाबल्लभ उनियाल, चांदनी पंवार आदि शामिल रहे।