कोटद्वार-पौड़ी

कलाकारों की मेहनत गढ़वाली सिनेमा को बनाएगी सशक्त: नरेंद्र सिंह नेगी

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

-गढ़वाल वैब सीरीज के प्रोमो पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी
-कहा संघर्ष के दौर से गुजर रहा है उत्तराखंडी सिनेमा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। प्रसिद्घ लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने कोरोना संक्रमण काल में आर्थिक संकट से जूझ रहे कलाकारों को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है। उत्तराखंड सिनेमा भी संघर्ष के दौर से गुजर रहा है। लेकिन यहां के कलाकारों की मेहनत इस दौर को बदलेगी। एक वक्त ऐसा भी आएगा जब गढ़वाली सिनेमा प्रोडक्शन हाउस कलाकारों को बेहतर पैंसा दे सकेंगे। नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि कलाकारों के लिए कोई प्रशिक्षण संस्थान नहीं है। कलाकारों को स्वयं ही कार्य करना, सीखना व कमियों में सुधार कर आगे बढ़ना होगा।
शनिवार को पालिका सभागार पौड़ी में निर्देशक अनिल बिष्ट द्वारा तैयार वेब-सीरीज संजोग का विमोचन मुख्य अतिथि गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने किया। नेगी दा ने वेब सीरीज के कलाकारों के अभिनय व गीत-संगीत सहित अन्य पहलुओ की सराहना की। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लोक कला को जीवन समर्पित कर चुके लोक कलाकारों को आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है। प्रदेश सरकार व संस्कृति विभाग से ऐसे कलाकारों की आर्थिक मदद किए जाने की मांग की गई है। विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ रंगकर्मी गौरी शंकर थपलियाल ने कहा कि कलाकारों के जुझारुपन से संजोग एक बेहतर वेब सीरीज बनकर तैयार हुई है। हमें सरकार तक एकजुटता के साथ बात पहुंचानी होगी की प्रदेश में लोक कलाकार किन-किन विषम परिस्थितियों से जूझ रहे हैं। सीरीज के गीतकार व संगीतकार गणेश वीरान ने कहा कि मेरे लिए यह नया अनुभव था। नए वातावरण में मुझे भी टीम से बहुत कुछ सीखने को मिला। सीरीज के निर्देशक अनिल बिष्ट ने कहा कि सीरीज में 27 एपीसोड हैं। जिसकी कहानी गांव की एक महिला, उसके संघर्ष, गांव के जीवन व भौतिक सुख के लिए शहरों का रुख किए जाने, गरीबी-अमीरी के पहलुओ पर पिरोई गई है। बिष्ट ने कहा कि सीरीज के एपीसोड प्रत्येक शनिवार शाम 5 बजे अनिल बिष्ट इंटरटेनमेंट यू-ट्यूब चैनल पर प्रसारित किए जाएंगे। फिल्म की शूटिंग पिंडर घाटी के देवाल, थराली, कुलसारी के साथ पौड़ी, खिर्सू व देहरादून में की गई है। सीरीज शालिनी सुंदरियाल, दीपक बिष्ट, शैलेंद्र पटवाल, अंकित नेगी मुख्य भूमिकाओ में हैं। इसके साथ ही विजेंद्र राणा, नागेंद्र बिष्ट, शोभा रावत, सावित्री मंमगाई, यशोदा नेगी, प्रदीप भट्ट, सोनाली रावत ने अभिनय किया है। निमात्री सरिता बिष्ट, गीत-संगीत गणेश वीरान का है। कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र खंकरियाल ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी विक्रम रावत, सीताराम पोखरियाल, ईओ प्रदीप बिष्ट, सभासद अनीता रावत, अरुण हिमेश, जसपाल रावत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!