शिविर में 215 दिव्यांगों के स्वास्थ्य की हुई जांच

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा के तहत विकासखंड द्वारीखाल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 215 दिव्यांग जनों के स्वास्थ्य की जांच की गई। साथ ही दिव्यांगों को प्रमाण पत्र भी दिए गए।
आयोजित शिविर का शुभारंभ द्वारीखाल ब्लाक प्रमुख बीना राणा व जिला पंचायत सदस्य महेंद्र राणा, खंड विकास अधिकारी जयकृत सिंह बिष्ट, डा. अरिहंत सैनी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने कहा कि पहाड़ में रहने वाले दिव्यांगों के हित को देखते हुए शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने ग्रामीणों को अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। कहा कि शिविर में चिकित्सकों की विशेष टीम ने दिव्यांगों के स्वास्थ्य की जांच की। शिविर में 28 दिव्यांग प्रमाण पत्र, नौ मानसिक दिव्यांगों को प्रमाण पत्र दिए गए। साथ ही 215 दिव्यांगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। दिव्यांगों के बीपी, शूगर, हिमोग्लोबिन, सिटी स्क्रीनिंग, ओरल स्क्रीनिंग भी की गई। डा. इस मौके पर जेपी ध्यानी, डा. अभिषेक जैन, डा. दिनेश जैन, डा. राशिद, डा. कुसुम रावत, डा. निकिता, सीएचओ राधिका काला, डा. आचंल राणा, डा. अनुकृति धन्माना, एनम पूनम, बिजयमान सिंह, कृष्णपाल सैनी, मनमोहन बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *