दो अनशनकारियों के स्वास्थ्य में आई गिरावट

Spread the love

रुद्रप्रयाग : मुख्यालय स्थित लोक निर्माण कार्यालय परिसर में धरने पर बैठे तीन अनशनकारियों में से दो के स्वास्थ्य में गिरावट आ गई है। स्वास्थ्य जांच को आई डॉक्टरों की टीम ने पाया कि एक का सूगर लेबल बढ़ा गया है जबकि दूसरे को यूरिनल दिक्कत होने लगी है। इधर, बीती सांय वार्ता के बाद एक संयुक्त टीम क्षेत्र में सड़क को लेकर स्थलीय निरीक्षण को बांगर क्षेत्र में रवाना हो गई है। जनपद के पूर्वी और पश्चिमी बांगर क्षेत्र को जोड़ने के लिए बधाणीताल से भुनाल गांव भेडारू तक प्रस्तावित 9 किलोमीटर मोटर मार्ग निर्माण की मांग को लेकर लोनिवि परिसर में अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान पूर्वी एवं पश्चिमी बांगर संघर्ष समिति के नेतृत्व में ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से शीघ्र कार्यवाही की मांग की है। बुधवार सुबह डॉक्टरों की टीम तीन अनशनकारियों के स्वास्थ्य की जांच के लिए लोनिवि परिसर पहुंची। जहां डॉक्टरों ने बारी-बारी तीनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस दौरान अनशन पर बैठे 84 वर्षीय केदार सिंह को यूरिनल दिक्कत होने लगी है, जबकि संघर्ष समिति के अध्यक्ष 65 वर्षीय शिव लाल आर्य का सूगर लेबल बढ़ गया है। 75 वर्षीय गेंणू लाल के भी वजन में कमी आने लगी है। ग्रामीणों ने एक स्वर में धरना स्थल पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शीघ्र सड़क निर्माण की मांग पूरी करने को कहा है। कहा कि तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इधर, बीती सायं लोनिवि के ईई इन्द्रजीत बोस ने अनशनकारियों से वार्ता की। जबकि बुधवार सुबह वन विभाग, राजस्व और लोनिवि के अधिकारियों की एक संयुक्त टीम बांगर क्षेत्र रवाना हो गई है जो क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करेगी। साथ ही सड़क निर्माण की संभावना और वन भूमि को लेकर प्राथमिक जानकारी लेगी। बुधवार को धरना स्थल पर विजय बैरवाण, योगम्बर सिंह, मुकेश बैरवाण, चन्द्र प्रताप सिंह, हिमांशु बैरवाण, बसुदेव, प्रदीप थपलियाल, वीरेंद्र बुटोला, ज्येष्ठ प्रमुख नवीन सेमवाल, अजय पुंडीर, सुरेंद्र नेगी, सज्जन सिंह, जसपाल लाल, राजेश बांगर, राजबर बांगर आदि मौजूद थे। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *