गुलदार स्कूटी सवार के पीछे दौड़ा
श्रीनगर गढ़वाल : नगर क्षेत्र में गुलदार की दहशत बनी हुई है। बुधवार देर रात साढ़े नौ बजे के करीब गुलदार पराग डेयरी के पास स्कूटी सवार युवक पर हमला करने के लिए दौड़ा। स्कूटी सवार व्यक्ति के शोर मचाने के बाद गुलदार वहां से भाग निकला। श्रीनगर स्थित टाइड कंपनी के प्रबंधक कमलेश सेमवाल ने बताया कि रात्रि करीब साढ़े नौ बजे कम्पनी में काम करने वाले हरीश अपने घर की ओर जा रहे थे, गल्ला गोदाम के लिए जा रहे रास्ते पर गुलदार स्कूटी के पीछे हमला करने के लिए दौड़ा। युवक के शोर मचाने के बाद गुलदार वहां से भाग निकला। उन्होंने बताया कि शोर मचाने के बावजूद लोग घरों से बाहर नहीं निकले। मौके पर युवक ने फोन पर घटना की सूचना दी। हमले की जानकारी देने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। करीब 12 बजे तक वन विभाग की टीम पराग डेयरी क्षेत्र में गुलदार को ढूंढने में लगी रही। सेमवाल ने बताया कि युवक हमारे यहां सामान की डिलीवरी का कार्य करता है। गुलदार के हमले के बाद से युवक डरा हुआ है। जबकि युवक पूर्ण रूप से सुरक्षित है और किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है। श्रीनगर सहित आसपास के क्षेत्रों में लगातार गुलदार की गतिविधियों को देखते हुए लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। इससे पहले गुलदार ने दो बच्चों पर हमला कर अपना निवाला बनाया था। गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम लगातार दो सप्ताह से सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई है। वन विभाग के पिंजरे में एक गुलदार तो कैद हो गया है, लेकिन नगर क्षेत्र में गुलदारों के लगातार दिखाई देने से वन महकमा भी सतर्क है। श्रीनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सतवीर सिंह बिष्ट ने बताया कि गुलदार के हमले की सूचना प्राप्त होते ही वन विभाग की टीम को सूचित कर दिया गया था। (एजेंसी)