सिलमन में राजमार्ग दिनभर में ढाई घंटे रहा बंद
नई टिहरी : ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग सिलमन के पास बारिश के चलते दिनभर में दो बार बंद होने के कारण लगभग ढाई घंटे तक बंद रहा। इस दौरान आवाजाही करने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। राजमार्ग पर दोनों ओर वाहनों की कतारें लगी रही। परेशान राहगीरों ने दोपहर में राजमार्ग पर आए एक पत्थर को स्वयं हटाकर राजमार्ग खोलने का भी काम किया। बीती देर शाम से निरंतर हो रही तेज बारिश के कारण सिलमन के पास लगातार मलबा और पत्थर आने से ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग सुबह और दोपहर में दो बार बंद हुआ। सुबह लगभग एक घंटे तक राजमार्ग बंद रहा। दोपहर में भी दोबारा बारिश के चलते यह राजमार्ग बंद हो गया। राजमार्ग को दोपहर में जेसीबी से राजमार्ग को खोला गया है और जेसीबी संचालक दोपहर में लंच पर चले गये। इसी बीच राजमार्ग पर एक बड़ा पत्थर आ गया और राजमार्ग फिर बंद हो गया, लेकिन लोगों ने जेसीबी का इंतजार किए बिना मिलकर भारी-भरकम पत्थर को हाईवे से हटाकर आवाजाही सुचारु की। आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि निरंतर हो रही बारिश के कारण राजमार्ग बार-बार बंद हो रहा है, लेकिन मौके पर मौजूद जेसीबी की मदद से राजमार्ग को लगातार खोलने का काम किया जा रहा है। (एजेंसी)