कोटद्वार-पौड़ी

आर्थों विभाग के एचओडी बोले फार्मासिस्ट अस्पताल की रीढ़

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर : बेस चिकित्सालय में फार्मासिस्ट दिवस पखवाड़े के तहत बेस चिकित्सालय में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षु फार्मासिस्टों में तीन प्रशिक्षु फार्मासिस्ट कोमल, सुमनलता और आकांक्षा सेमवाल को श्रेष्ठ प्रशिक्षु फार्मासिस्ट घोषित किया गया। जबकि सीनियर चीफ फार्मासिस्ट वीरेन्द्र सिंह पंवार को उत्तराखंड प्रदेश में फार्मेसी के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान भी दिया गया। फार्मासिस्टों ने सरकार से वर्षों से रिक्त पदों को भी भरने की मांग उठाई।
कार्यक्रम में बेस अस्पताल में प्रभारी एमएस डॉ. सतीश कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में फार्मासिस्टों की अहम भूमिका होती है। उनके द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं में एक रीढ़ की तरह काम किया जाता है, तभी जाकर मरीज का सफल इलाज हो पाता है। फार्माकोलॉजी विभाग के डॉ. विवेक द्विवेदी एवं डॉ. एस चक्रवती ने कहा कि फार्मासिस्ट रोगियों के लिए अच्छे सलाहकार होते है। रोगी उपचार के दौरान सीधे फार्मासिस्ट के संपर्क में होते है। आर्थों विभाग के एचओडी डॉ. दयाकृष्ण टम्टा ने कहा कि फार्मासिस्ट अस्पताल की रीढ़ है। उनके सहयोग से मरीज को बेहतर सुविधा मिलती है और मरीज को उपचार के दौरान एक बताने वाला सहयोगी मिल जाता है। कार्यक्रम का संचालन फार्मासिस्ट सचिन फोंदणी ने किया। इस मौके पर वसुंधरा कपटियाल, जयदीप बिष्ट, चीफ फार्मासिस्ट एसडी उनियाल, बीएस बत्र्वाल, आरएस चौहान, एसके भट्ट, सिद्धार्थ बगवाड़ी, एके नैथानी, आशीष कठैत, गौरेश चमोली, पंकज प्रसाद, विनोद शाह, राजेन्द्र शाह, हिमांशु खंडूडी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!