नपा के फ्रंट लाइन वर्करों का किया सम्मान
नई टिहरी। नगर पालिका में फ्रंट लाईन वर्करों के लिए सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में विधायक प्रतिनिधि बेबी असवाल व नगर पालिकाध्यक्ष सीमा कृषाली 100 से अधिक पर्यावरण मित्रों व सफाई नायकों का सम्मान फूलों की मालायें पहनाने के साथ ही कोविड किट व दवायें देकर किया। कोविड के चलते काल का ग्रास बनी पर्यावरण मित्र सुषमा को याद करते हुये दो मिनट का मौन भी रखा गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि बेबी असवाल ने कहा कि नगर पालिका के फ्रंट लाइन वर्करों का कोविड काल में सहयोग कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। अपनी जान पर खेलकर कोविड काल में सफाई व्यवस्था बहाल करने के साथ ही दवा का छिड़काव किया है। बेबी असवाल ने सीएम तीरथ सिंह रावत का आभार जताते हुये कहा कि उन्होंने पालिका के फ्रंट लाईन वर्करों का ध्यान में रखते हुये उनके खातों में एक-एक हजार की प्रोत्साहन राशि देने के साथ ही उनकी सुविधाओं को ध्यान रखा है। पालिकाध्यक्ष सीमा कृषाली ने कहा कि पालिका के फ्रंट लाइन वर्करों को भूमिका कोविड से बचाव में किसी भी तरह कमतर नहीं आंकी जा सकती है।