आइसक्रीम के बहाने बच्चे को ले गया घर, पिता ने पहले पीटा फिर अपने 10 वर्षीय बेटे को दी दर्दनाक मौत

Spread the love

नई दिल्ली , नरेला थाना क्षेत्र के ओम विहार कॉलोनी में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां नशे के आदी एक पिता ने पहले अपने बच्चे को पीटा फिर उसकी हत्या कर दी।
आरोपी पिता की पहचान नरेंद्र के रूप में हुई है। मृतक बच्चे की पहचान 10 वर्षीय वंश के रूप में हुई है। बच्चे की मां के पास किसी अनजान मोबाइल नंबर से कॉल आने पर हत्या की जानकारी मिली। जानकारी के मुताबिक, आरोपी नरेंद्र नरेला के बांकनेर गांव स्थित ओम विहार का रहने वाला है। पलंबर का काम करता है। पत्नी और दो बेटे 12 वर्षीय कार्तिक और 10 वर्षीय वंश के साथ रहता था। मृतक वंश के रिश्तेदार परमजीत ने बताया कि आरोपी नरेंद्र नशे का आदी है। वह नशे की हालत में अपनी पत्नी और बच्चों की आए दिन पिटाई करता था। जिससे परेशान होकर पत्नी कई बार पति से अलग रहने लगी। बाद में नरेंद्र बच्चों को मनाकर अपने साथ ले जाता था। परमजीत ने बताया कि वंश इलाके के ही एक स्कूल में पांचवी कक्षा का छात्र था। मंगलवार की सुबह अपने घर से स्कूल के लिए गया था। स्कूल की छुट्टी होने पर वंश के पिता नरेंद्र आइसक्रीम के बहाने वंश को घर ले आया। आरोप है कि उसने कमरे में ले जाकर पहले वंश की पिटाई की। फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर फरार हो गया। इस पूरे मामले में पुलिस ने वंश की मां के बयान के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी का पता लगा रही है।
पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपी नशे का आदी है, पत्नी और बच्चों के साथ आए दिन मारपीट करता था। बताया गया कि पत्नी एक महीने से पति से अलग अपने दो बेटों के साथ रहती थी। इस बीच आरोपी की शिकायत नरेला थाना पुलिस से भी तीन बार की गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई न होने से आरोपी बार-बार अपने परिवार के साथ मारपीट करने लगा। एक महीने पहले ही आरोपी की पत्नी अपने दोनों बच्चों के साथ अलग रहने लगी थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *