गुलदार के खात्मे को गोदी बड़ी में शिकारी ने संभाला मोर्चा
एक सप्ताह पूर्व गांव में गुलदार ने महिला को बनाया था निवाला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: प्रखंड दुगड्डा के अंतर्गत ग्राम गोदी बड़ी में महिला को निवाला बनाने वाले गुलदार के खात्मे के लिए बुधवार को शिकारी ने गांव में मोर्चा संभाल दिया है। इसके लिए गांव में वन विभाग की विशेष टीमें भी तैनात की गई हैं। शिकारी की तैनाती होने के बाद ग्रामीणों को गुलदार के आतंक से निजात मिलने की उम्मीद है।
आठ दिन पूर्व मंगलवार को ग्राम गोदी बड़ी निवासी रीना देवी को गुलदार ने उस वक्त निवाला बना दिया, जब वह अपने पुत्र को राइंका दुगड्डा में छोड़ घर की ओर लौट रही थी। घटना के बाद गांव में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने गुलदार को आदमखोर घोषित करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम भी लगाया। घटना के बाद लैंसडौन वन प्रभाग की ओर से घटनास्थल के समीप दो पिंजरे लगा दिए गए। साथ ही ट्रैप कैमरे भी लगाए गए। लेकिन, गुलदार पिंजरे में नहीं फंसा। इस बीच 24 जुलाई को पानी लेने गई महिलाओं पर पुन: गुलदार ने झपट्टा मारने का प्रयास किया, जिसके बाद ग्रामीणों की ओर से गांव में शिकारी को तैनात कर गुलदार को मारने की मांग तेज हो गई। इधर, मंगलवार को कृषि मंडी समिति के अध्यक्ष सुमन कोटनाला ने मुख्य वन्य प्रतिपालक से वार्ता कर पूरी स्थिति से अवगत करवा गुलदार को आदमखोर घोषित करने की मांग की। प्रयास रंग लाए और मंगलवार शाम विभाग ने गुलदार को आदमखोर घोषित कर दिया। वहीं, गांव में शिकारी की तैनाती होने के बाद ग्रामीणों को गुलदार के आतंक से निजात मिलने की उम्मीद है।