विक्की कौशल की हिस्टोरिकल पीरियड ड्रामा फिल्म छावा अब तेलुगू भाषा में भी रिलीज होने को तैयार है. बीते दिन छावा का तेलुगू ट्रेलर रिलीज हुआ है. छावा के मेकर्स ने तेलुगू सिनेलवर्स की डिमांड पर यह फैसला लिया है. छावा हिंदी सिनेमा में छा गई है. बीती 14 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर अपने शानदार 18 दिन पूरे कर लिए हैं. छावा ने अपने तीसरे सोमवार बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया है और फिल्म का कुल कलेक्शन कितना हो गया है. आइए जानते हैं.छावा भारत में 500 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है और छावा के पास इस हफ्ते भी कमाने का बड़ा मौका है. सैकनिल्क के अनुसार छावा की कमाई में 18वें 65.98 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज हुई है. फिल्म छावा ने जहां 17वें दिन (रविवार) 24.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. वहीं, 18वें दिन यानि तीसरे सोमवार 8.25 करोड़ रुपये कमाए हैं. इसी के साथ छावा का भारत में कुल कलेक्शन 467.15 (अनुमानित) करोड़ रुपये हो गया है. छावा के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करतें यह 600 करोड़ रुपये से ज्यादा का हो चुका है.
छावा विक्की कौशल के अब तक के करियर की सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है. लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में बनी फिल्म छावा में विक्की कौशल ने छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज का रोल प्ले किया है. वहीं, रश्मिका मंदाना ने छत्रपति संभाजी महाराज की पत्नी येसूबाई भोसले का रोल किया है. फिल्म में अक्षय खन्ना मुगल बादशाह औरंगजेब के किरदार में हैं.
००