लैंसडौन में आयोजित ओल्ड स्टूडेंट एसोसएिशन के अधिवेशन में बोले वन मंत्री
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ.हरक सिंह रावत ने कहा कि लैंसडौन गढ़वाल राइफल्स का मुख्यालय होने के साथ पूरे प्रदेश में सांस्कृतिक व कला के क्षेत्र में अलग पहचान रखता है। कहा कि वह लैंसडौन के बेहतर विकास के लिए हर संभव मदद करेंगे।
लैंसडौन में आयोजित ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन के दसवें अधिवेशन के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि वन मंत्री डा. रावत ने कहा कि लैंसडौन क्षेत्र के विकास को वे राजनीति की ध्ष्टि से नहीं देखते। लैंसडौन नगर के विकास के लिए वे हमेशा पूरा सहयोग देंगे। विशिष्ट अतिथि अनुकृति गुसाई ने कहा लैंसडौन नगर उनकी न सिर्फ जन्मभूमि है, बल्कि कर्मभूमि भी है। इस कारण वे लगातार इस क्षेत्र के विकास के लिए प्रयास कर रही है। नरेंद्र क्लब समिति को अनुकृति ने पुनर्निर्माण कार्यों के लिए मदद का भरोसा दिलाया। इस मौके पर नगर क्षेत्र के स्कूली छात्रों की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर लोसा अध्यक्ष डा. एसपी नैथानी, अजय अग्रवाल, भावना वर्मा, राजीव बड़थ्वाल, अनिल बौठियाल, रीमा रावत, लक्ष्मी थापा आदि मुख्य रूप से मौजूद थे। संचालन मीना अधिकारी ने किया। सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का पुरस्कार जयवीर सिंह रावत व नंदा रावत को दिया गया। जबकि सर्वश्रेष्ठ लोसा सदस्य अजय अग्रवाल, भावना वर्मा, सुनील वाधवा व लक्ष्मी थापा को चुना गया। लाइफ टाइम एचिवर पुरस्कार डा. एसपी नैथानी के नाम रहा। जबकि सर्वश्रेष्ठ स्कूल का पुरस्कार आर्मी पब्लिक स्कूल को दिया गया। मीना अधिकारी व कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह कुंवर को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
फोटो: 04
कैप्शन: लैंसडौन में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह कुंवर को सम्मानित करते वन मंत्री