ट्रेन की चपेट में आए युवक की हुई शिनाख्त
काशीपुर। ग्राम लखनपुर में दो दिन पहले ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की मौत गई थी। मृतक की शिनाख्त ग्राम चकरपुर निवासी मुकेश कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। 17 मार्च को ग्राम लखनपुर में काशीपुर से लालकुआं जा रही ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं होने पर शव को मोर्चरी में रखवा दिया था। रविवार को मृतक की शिनाख्त ग्राम चकरपुर निवासी मुकेश कुमार (34) पुत्र रामप्रसाद के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को काशीपुर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। परिजनों ने बताया कि मुकेश बीते कुछ दिनों से घर से लापता था। कई बार फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उससे संपर्क नहीं हो पा रहा था। कोतवाली के एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।